कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोनावायरस के 362 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 69,690 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक , देश में 398 मरीज पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से ठीक हो कर घर जा चुके हैं. अब तक कुल 60,600 मरीज यूएई में इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. यूएई में तीन नई मौतें दर्ज की गई हैं जिससे मरने वालों की कुल संख्या 382 हो गई.
बता दें कि खाड़ी देशों में यूएई में ही सबसे पहले कोविड-19 का मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि इस साल का आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में ही खेला जाना है. ऐसे में वहां बढ़ते मामले चिंता का सबब बन गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 2 खिअदियों समेत सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित होने की खबर भी सामने आई थी.













QuickLY