दक्षिण कोरिया, 26 दिसंबर : यहां बीते 15 दिन में संक्रमण के 15,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं तथा इस अवधि में 221 लोगों की मौत हुई जिसके साथ कोविड-19 (COVID-19) के कारण मरने वालों की कुल संख्या 793 हो गई है. एक समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण कोरिया (South Korea) कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई जीत रहा है लेकिन क्रिसमस वाले हफ्ते में अचानक मामले तेजी से बढ़ गए और ऐसा लगता है कि अधिकारियों को सामाजिक दूरी के नियम समेत अन्य पाबंदियों में सख्ती बरतनी होगी.
कोविड-19 के उपचार के लिए अधिक संस्थानों को निर्दिष्ट किया गया है तथा कई दर्जन सामान्य अस्पतालों को वायरस के मरीजों के लिए और आईसीयू बेड आवंटित करने का आदेश दिया गया है. कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी से जुड़े डॉ. क्वाक जिन ने बताया कि इस महीने कम से कम चार मरीजों ने अस्पताल में भर्ती होने के इंतजार में दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें :Merry Christmas 2020: क्रिसमस पार्टी में तैमूर अली खान ने किया क्यूट डांस, करीना कपूर ने शेयर किया अपने रॉकस्टार का ये Video
एजेंसी ने बताया कि 16,577 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 299 की हालत गंभीर है. कोरिया यूनिवर्सिटी अनसान अस्पताल में संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ चो वुन सुक ने कहा कि सरकार को सर्दियों में वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर और तैयारियां करनी होंगी.