Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना का आकड़ा 3.44 करोड़ हुई, अब तक 1,026,717 संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 3 अक्टूबर: दुनियाभर में कोरोनो वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 3.44 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,026,700 से अधिक हो गई है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार तक, कुल मामलों की संख्या 34,495,372 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,026,717 हो गई. सीएसएसई के अनुसार, 7,331,241 मामलों और 208,693 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में इस बीमारी से प्रभावित देशों में शीर्ष पर है.

वहीं, 6,394,068 मामलों के साथ भारत (India) दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 99,773 लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना मामलों के संदर्भ में अन्य शीर्ष 15 देशों में ब्राजील 4,847,092, रूस 1,188,928, कोलंबिया 841,531, पेरू 818,297, स्पेन 789,932, अर्जेटीना 779,689, मेक्सिको 753,090, दक्षिण अफ्रीका 677,833, फ्रांस 629,431, ब्रिटेन 469,764, चिली 466,590, ईरान 464,596, इराक 372,259 बांग्लादेश 366,383 और सऊदी अरब 335,578 हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in Mizoram: मिजोरम में COVID19 के 31 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमित संख्या हुई 2049

कोरोना से मौतों के मामले में 144,680 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. वहीं, कोरोना के कारण 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देशों में मेक्सिको 78,492, ब्रिटेन 42,358, इटली 35,941, पेरू 32,535, फ्रांस 32,171, स्पेन 32,086, ईरान 26,567, कोलंबिया 26,397 हैं. रूस 20,981, अर्जेटीना 20,599, दक्षिण अफ्रीका 16,909, चिली 12,867, इक्वाडोर 11,495, इंडोनेशिया 10,972 और बेल्जियम 10,023 हैं.