Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 5.55 करोड़ के पार, अब तक 1.33 लाख से अधिक की हुई मौत
कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 18 नवंबर : दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 5.55 करोड़ को पार कर गई है, जबकि 13 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि बुधवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 55,578,685 रही, जबकि 1,337,559 लोगों की मौत हो चुकी है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 11,350,143 मामलों और 248,600 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर बना हुआ है. भारत 8,874,290 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 130,519 पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases: अमेरिका में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के मद्देनजर फिर लगाई जा रही हैं पाबंदियां

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (5,911,758), फ्रांस (2,087,183), रूस (1,954,912), स्पेन (1,510,023), ब्रिटेन (1,414,359), अर्जेंटीना (1,329,005), इटली (1,238,072), कोलंबिया (1,281111) और मेक्सिको (1,011,153) हैं. ब्राजील 166,699 मौतों के साथ वर्तमान में मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है.

कोरोना के कारण 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (99,026), ब्रिटेन (52,839), इटली (46,464), फ्रांस (46,346), ईरान (42,461), स्पेन (41,688), अर्जेंटीना (36,106), पेरू (35,271), कोलंबिया (34,381), रूस (33,619) और दक्षिण अफ्रीका (20,432) हैं.