बीजिंग: पड़ोसी देश चीन (China) के वूहान (Wuhan) शहर में एक बार फिर से स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है. स्कूल कॉलेज खोले जाने को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने बीते शुक्रवार को घोषणा की. अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि वुहान शहर में मंगलवार से बच्चों के स्कूल और किंडरगार्टन खोल दिए जाएंगे. स्थानीय सरकार ने बीते शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया था कि वुहान शहर के 2 हजार 8 सौ 42 शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 14 लाख छात्रों के लिए स्कूलों के दरवाजे खुलने के लिए तैयार हैं. वुहान विश्वविद्यालय सोमवार को फिर से खोल दिया गया है.
अधिकारियों ने छात्रों को सलाह दी है कि वे स्कूल और बाहर निकलते समय मास्क का जरुर प्रयोग करें. अधिकारियों ने छात्रों से अनुरोध किया है कि अगर संभव हो सके तो वह सार्वजनिक परिवहन से दुरी बनाए रखें. इसके अलावा अधिकारियों द्वारा कहा है कि जिन विदेशी छात्रों और शिक्षकों को स्कूल द्वारा नोटिस नहीं भेजा गया है उन्हें वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | चीन में इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर से ही हुई थी. वुहान में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. खबरों की माने तो वुहान शहर में कोरोना वायरस के चपेट में आने से अबतक 3 हजार 8 सौ 69 लोगों की मौत हो चुकी है.