Corona Vaccine Updates: संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 टीके की तीन लाख खुराक देगा चीन
चीन का झंडा (Photo Credits: PTI)

चीन, 16 मार्च : चीन (China) के मिशन ने सोमवार को बताया कि राजदूत झांग जून ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे पत्र में उन्हें इस संबंधी जानकारी दी है. इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 17 फरवरी को हुई बैठक में चीन के विदेश मंत्री यांग यी ने टीके दान करने की बीजिंग की इच्छा जाहिर की थी.

मिशन ने कहा, ‘‘चीन शांतिरक्षकों की सुरक्षा को बहुत महत्व देता है’’ और यह दान ‘‘ चीन के टीके को वैश्विक सार्वजनिक वस्तु बनाने की दिशा में एक कदम है तथा यह संयुक्त राष्ट्र एवं बहुपक्षवाद के लिए चीन के दृढ़ एवं निरंतर समर्थन को भी दर्शाता है.’’ यह भी पढ़ें : Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 983 नए मामले, छह और लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र ने शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 (COVID 19) टीके की दो लाख खुराक देने की घोषणा के लिए पिछले महीने भारत का शुक्रिया अदा किया था. संयुक्त राष्ट्र के अभी एक दर्जन शांतिरक्षक मिशन चल रहे हैं. इनमें से आधे मिशन अफ्रीका में चल रहे हैं, जहां करीब एक लाख शांतिरक्षक तैनात हैं.