चीन के Huawei कंपनी में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. आग बेहद भीषण है जिसपर काबू करने के लिए चीनी फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं आग लगने की सही वजहों का पता अभी तक चल नहीं पाया है. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसका गुबार दूर से नजर आ रहा था. वहीं आग लगने के बाद आसपास के जगहों को खाली करा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आग Huawei में इमारत के रिसर्च बेस में लगी. जिसके बाद वो फैलती गई. वहीं इस घटना के बाद कर्मचारियों को दौरान इमारत से बाहर निकाल लिया गया है.
Huawei में लगी इस आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसपर काबू करने लिए फायर ब्रिगेड की 140 गाड़ियां मौके पर हैं. लेकिन उसके बाद भी आग को काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. फिलहाल अभी तक इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन चीनी मीडिया के अनुसार आग बेहद भीषण लगी थी और धुएं का गुबार को कई किलोमीटर की दुरी से देखा जा सकता था.
गौरतलब हो कि इसी साल चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के जंगल में लगी आग बुझाने में जुटे 19 लोगों की मौत हो गई थी. शहर के सूचना कार्यालय ने बताया था कि आग सोमवार को दोपहर एक खेत में लगी थी जो तेज हवाओं के कारण पास ही के पहाड़ी इलाके में फैल गई. जिसे काबू करने गए फायर फाइटर आग की चपेट में आ गए थे और उनकी झुलसने से मौत हो गई थी.