बीजिंग, 4 जनवरी 2021. अलीबाबा के संस्थापक और चीनी अरबपति जैक मा (Jack Ma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पिछले दो महीने से जैक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई नहीं पड़े हैं. इसे लेकर कई तरह के कयास वाली खबरें सामने आ रही है. रिपोर्ट का कहना है कि जैक ने एक कार्यक्रम में उन्होंने चीन के बैंकिंग सिस्टम की आलोचना की थी. उन्होंने इसे घिसा-पिटा बताया था. जिसके बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने नाराजगी जतायी थी.
बता दें कि जैक मा के बयान के बाद कम्युनिस्ट पार्टी और सरकार ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी. जिनपिंग की नाराजगी के बाद जैक मा के बिजनेस पर भी इसका असर पड़ा है. यही कारण है कि अलीबाबा के संस्थापक सार्वजनिक प्रोग्रामों में आने से परहेज कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-चीनी ऐप UC News और UC Browser पर पूर्व कर्मचारी ने लगाया गंभीर आरोप, गुरुग्राम कोर्ट ने अलीबाबा फाउंडर जैक मा को भेजा समन
गौर हो कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब चीन का कोई कारोबारी सरकार के निशाने पर आया हो. जैक से पहले भी कई चीनी बिजनेसमेन के साथ इसी तरह का बर्ताव किया गया है.जैक दो महीने के भीतर कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे लेकिन आखिरी समय में उनका नाम हटा दिया गया है. वैसे भी साल 2020 जैक मा के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है.