बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) के जांच में तीसरी बार कोरोनावायरस (Covid-19) से संक्रमित नहीं पाए जाने की पुष्टि हुई है. उनके प्रवक्ता स्टीफन सीबेरट (Stephen Seibert) ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को स्टीफन सीबेरट की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक मर्केल सभी सरकारी कार्यों को अपने क्वारंटाइन (एकांतवास) से ही देखेंगी.
गौरतलब है कि चांसलर की स्वास्थ्य जांच करने आए डॉक्टर के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद से 65 वर्षीय मर्केल 22 मार्च से सेल्फ क्वारंटाइन में हैं. डॉक्टर ने उन्हें निमोनिया के लिए टीका लगाया था, जिसके दो दिन बाद वह कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया था. जर्मनी की चांसलर टेलीफोन और वीडियो लिंक्स के माध्यम से अपना काम-काज देख रही हैं.