दुनियाभर में फिर हंसी का पात्र बन गया पाकिस्तान, 'कैट फिल्टर' के साथ इमरान खान के मंत्री ने किया लाइव प्रेस कांफ्रेंस, देखें वायरल तस्वीरें
कैट फिल्टर के साथ पाकिस्तान के मंत्री ने किया लाइव प्रेस कांफ्रेंस (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: एक मानवीय चूक ने फिर से पाकिस्तान को हंसी का पात्र बना दिया है. दरअसल खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के एक मंत्री ने फेसबुक पर 'कैट फिल्टर' के साथ लाइव प्रेस कांफ्रेंस कर दिया. हालांकि यह गलती उस व्यक्ति से हुई है जिसने फेसबुक पर इस सरकारी प्रेस कांफ्रेंस को लाइव स्ट्रीम किया.

पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के सूचना मंत्री शौकत यूसुफजई (Shoukat Yousufzai) और उनके साथी मंत्रियों की बिल्ली के कान और मूंछ के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा हा कि पाकिस्तानी मंत्री ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रांतीय असेंबली द्वारा हालिया किए गए कुछ फैसलों को लेकर बुलाई थी.

यह भी पढ़े- इमरान खान के भाषण के दौरान सरकारी न्यूज चैनल ने की बड़ी चूक, शर्मिंदा हुआ हर पाकिस्तानी

हालांकि लाइव प्रसारण के दौरान हुई इस गलती का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्विटर पर लोग जमकर इसकी तस्वीरों को शेयर कर रहे है. हालत यह है कि महज कुछ ही घंटों में मंत्री की 'कैट फिल्टर' वाली तस्वीर वायरल हो गई. पढ़े लोगों ने किस तरह से कि पाकिस्तान के मंत्री की कॉमेडी-

आपको याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर महीने में पाकिस्तान के सरकारी समाचार चैनल की एक गलती ने पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को तार-तार कर दिया था. दरअसल चीन दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लाईव भाषण के दौरान यह गलती की. पाकिस्तान सरकार के अधीन समाचार चैनल पीटीवी ने चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में अपने प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण के लाईव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर चीन की राजधानी ‘बीजिंग’ की जगह अंग्रेजी शब्द ‘बेगिंग’ लिख दिया. अंग्रेजी में 'बेगिंग’ शब्द का मतलब भीख मांगना होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शब्द करीब 20 सेकंड तक टीवी पर दिखता रहा.