कनाडा की नाबालिग लड़की पर आतंकी साजिश रचने के लगा आरोप, विस्फोटक पदार्थ बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

मॉन्ट्रियल:  कनाडा (Canada) में एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उस पर आतंकवाद से जुड़े अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. रॉयल कनाडियन माउंटेड (Royal Canadian Mounted) पुलिस के अधीक्षक पीटर लाम्बर्टूसी (Peter Lambertus) ने संवाददाताओं को बताया कि कनाडाई जांचकर्ताओं को दिसंबर के अंत में एफबीआई की खुफिया रिपोर्ट मिली थी जिसमें आंतकवादी हमले की साजिश के बारे में बताया गया था.

हालांकि इसमें यह जानकारी नहीं थी कि यह हमला कब, कहां, और कैसे किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आम लोगों की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है लेकिन युवा संदिग्ध घरेलू विस्फोटक बनाने में लिप्त था और यही हमारी जांच का विषय है.

यह भी पढ़ें: सऊदी महिला रहाफ अल कुनुन पहुंची कनाडा, कहा- पिता शारीरिक तौर पर किया करते थे शोषण

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किग्संटन और ओन्टारिओ के दो मकानों में शुक्रवार को तलाशी के दौरान 'विस्फोटक पदार्थ' बरामद हुआ. इस विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया.