कोरोना संकट से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है. तमाम देश लगातार इस कोशिश में हैं कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का तोड़ तलाश लिया जाए. कई देश के वैज्ञानिकों की टीम लगातार कोरोना वैक्सीन की तलाश शुरू कर दी है. इस बीच ब्राजील (Brazil) की हेल्थ अथॉरिटी Anvisa ने एक जानकारी साझा कर कहा है कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और AstraZeneca की वैक्सीन की ट्रायल में एक वॉलंटिअर की मौत (Volunteer Dies) हो गई है. वॉलंटिअर की मौत के बाद भी ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और AstraZeneca की वैक्सीन के ट्रायल रोके नहीं जाएंगे. दरअसल जिस वॉलंटिअर की मौत हुई है वैक्सीन नहीं दी गई थी. जिसके कारण ट्रायल को जारी रखने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि ब्राजील में इसका ट्रायल जारी रहेगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अगर वॉलंटिअर की मौत कोरोना वैक्सीन के कारण होती तो इसे तुरंत रोक दिया जाता. लेकिन वॉलंटिअर की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है. इसलिए ट्रायल आगे भी जारी रहेगा. मृतक वॉलंटिअर की उम्र 28 साल के करीब बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले से जुड़ी अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं है. यह भी पढ़ें:- COVID-19 की जांच के लिए IIT-खड़गपुर ने विकसित की एक घंटे के अंदर नतीजे देने वाली सस्ती जांच उपकरण.
गौरतलब हो कि इससे पहले अमेरिका में सितंबर महीने में एक ट्रायल के दौरान एक वॉलंटिअर की हलात खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. जिसके बाद अमेरिका ने ट्रायल पर रोक लगा दी, वहीं अमेरिका के बाद अन्य देशों ने भी यही फैसला लिया था. लेकिन अमेरिका के अलावा अन्य देशों ने ट्रायल शुरू कर दिया है.
कोरोना वायरस महामारी अब तक यह वायरस 4 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है. हालांकि चीन समेत कई देश वैक्सीन तैयार करने की कोशिश में जुटे हैं. वैक्सीन के ट्रायल पर दुनिया के करोड़ों लोगों की नजरें लगी हुई हैं. लेकिन वैज्ञानिक किसी जल्दबाजी में नहीं हैं, क्योंकि किसी भी गलती से टीके के दुष्परिणाम भी सामने आ सकते हैं.