बोगोटा: कोलंबिया (Columbia) की राजधानी बोगोटा के मेयर का कहना है कि शहर में स्थित पुलिस अकादमी में गुरुवार को कार बम विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए.
घटना के बाद जनरल सेंटेंडर पुलिस अकादमी के बाहर की स्थिति अस्त व्यस्त थी और वहां एंबुलेंस तथा हेलीकाप्टर पहुंच रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने विस्फोट की तेज आवाज सुनी और विस्फोट के कारण पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गयीं.
मेयर एनरिक पेनालोसा ने कहा कि कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 10 घायल हो गए.