क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले कुछ समय से बिटकॉइन की कीमत में काफी गिरावट नजर आई थी. लेकिन, हाल के दिनों में इसमें काफी तेजी नजर आ रही है. अमेरिकी स्पॉट एक्सचेंज-ट्रेडेड क्रिप्टो उत्पादों में निवेश की आमद और ब्याज दरों में वैश्विक कमी की संभावना की वजह से बिटकॉइन मंगलवार को एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया हैं. क्रिप्टोकरेंसी $69,202 के शिखर पर पहुंच गई, जो नवंबर 2021 में $68,999.99 के पिछले सर्वकालिक उच्चतम स्तर को पार कर गई. जनवरी के अंत में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी देने के बाद से निवेशकों की रुचि बढ़ी है. सोमवार को तो ट्रेड के दौरान बिटकॉइन 68,791 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी. यह उसके ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड के करीब है, जो उसने 10 नवंबर 2021 को बनाया था.
क्यों चढ़ रहे बिटकॉइन के दाम?
बता दें कि पिछले कुछ समय में अमेरिका में कई बिटकॉइन ETF को मंजूरी दे दी गई है. इससे बिटकॉइन की कीमतों में काफी इजाफा हुआ हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जैसे जियो-पॉलिटिकल वजहों से निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं, ताकि जोखिम कम हो सके. ऐसे में उन्हें गोल्ड के ऑप्शन के तौर पर बिटकॉइन जैसे डिजिटल इन्वेस्टमेंट का रुख कर रहे हैं.
BREAKING: #Bitcoin has officially hit a new all time high for the first time since November 10th, 2021.
Bitcoin is now up 331% from its 2021 low and nearly 60% in 2024.
The total cryptocurrency market cap is now $2.6 trillion, the highest since December 2021.
As we push into… pic.twitter.com/RnsxhKFPcw
— The Kobeissi Letter (@KobeissiLetter) March 5, 2024
#Bitcoin has officially hit a new all time high for the first time since November 10th, 2021.
BTC is now up 331% from its 2021 low and nearly 60% in 2024.
The total cryptocurrency market cap is now $2.6 trillion, the highest since December 2021.
Bitcoin ETFs are also… pic.twitter.com/IgVGLSLqmC
— Oliver Isaacs (@oliverzok) March 5, 2024