बालाकोट एयर स्ट्राइक के 75 दिन बाद भी डरा हुआ है पाकिस्तान, F-16 को होम एयरबेस से हटाया
(Photo Credits: ANI/IANS)

नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी (Pulwama Terror Attack) हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में तनाव बरकरार है. बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) के 75 दिन बाद अब भी पाकिस्तान (Pakistan) डरा हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान वायुसेना ने अपने तीन होम एयरबेस से एफ-16 विमान हटाकर इन्हें अलग-अलग एयरबेस पर तैनात किया गया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार फाइटर प्लेन F-16 को सरगोधा, पंजाब (Punjab) और सिंध एयरबेस से हटा दिया गया है. अब F-16 को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. पाकिस्तान (Pakistan) का मानना है कि अगर भारत ने हमला किया तो पूरी स्क्वॉर्डन न तबाह हो जाए, इसलिए F-16 विमानों को फॉरवर्ड एयरबेसों से हटा दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय सीमाओं पर फाइटर प्लेन की तैनाती के साथ ही पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) ने सियालकोट क्षेत्र में टैंकों और बख्तरबंद रेजिमेंट की भी तैनाती की है. पाकिस्तान की ओर से की जा रही इस तैनाती पर भारत की नजर है. भारत ने भी एहतियात के तौर पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. यह भी पढ़े-बालाकोट एयर स्ट्राइक में जैश के 170 आतंकी मारे गए थे, 45 का इलाज अब भी जारी: विदेशी पत्रकार का दावा

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) और पाकिस्तान वायु सेना चीफ मुजाहिद अनवर खान के बीच पिछले एक महीने में चार बार मुलाकात हुई है. वायु सेना चीफ ने इमरान को मौजूदा हालात के बारे में बताया था.

ज्ञात हो कि बालाकोट स्ट्राइक (Balakot Air Strike) और इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारत से शिकस्त खाने के बाद इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पाकिस्तान वायुसेना (Pakistan Air Force) हर वक्त सचेत है और निगरानी बरत रही है।