बालाकोट एयर स्ट्राइक में जैश के 170 आतंकी मारे गए थे, 45 का इलाज अब भी जारी: विदेशी पत्रकार का दावा
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर नया खुलासा सामने आया है. इटली के एक पत्रकार ने भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक में 170 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. फ्रेंसेसा मैरिनो (Italian journalist Francesca Marino) ने STRINGERASIA.IT में इस घटना का पूरा विवरण छापा है. मैरिनो के मुताबिक एयर स्ट्राइक में 130-170 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है, जिनमें वे भी शामिल हैं जो इलाज के दौरान हलकान हो गए. मृतकों में 11 ट्रेनर हैं जो बम बनाने या हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे.

पत्रकार फ्रांसेस्का मैरिनो (Italian journalist Francesca Marino) ने रिपोर्ट में लिखा है कि स्थानीय सूत्रों का कहना है कि शिविर में अभी भी लगभग 45 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. लगभग 20 लोगों की मौत चोटों के कारण इलाज के दौरान हुई. उस क्षेत्र को अभी भी सील किया हुआ है. उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है. वे एक अस्थायी सुविधा में हैं. यह भी पढ़े-बालाकोट एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 513 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब, PAK को हुआ 6 गुना ज्यादा नुकसान

उन्होंने कहा, 'जैसे ही सेना की टुकड़ी वहां पहुंची तो घायलों को शिनकियारी में स्थित हरकत-उल-मुजाहिदीन शिविर में ले जाया गया और पाकिस्तान (Pakistan) के सेना के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. जो लोग चोट से रिकवरी कर रहे हैं, वे अभी भी सेना की हिरासत में हैं और उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि 26 फरवरी को भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की गयी. इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष और पाकिस्तान (Pakistan) लगातार सवाल उठाता रहा है.