बालाकोट एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 513 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब, PAK को हुआ 6 गुना ज्यादा नुकसान
लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह (Photo-ANI)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack)  के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा है. भारत द्वारा पाक के आतंकी ठिकानों में की गई एयर स्ट्राइक (BALAKOT AIR STRIKE) के बाद पाक की बौखलाहट भी बॉर्डर पर साफ नजर आ रही है. बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बीते डेढ़ महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर करीब 513 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना की तुलना में पांच से छह गुणा ज्यादा नुकसान हुआ.

कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह (Lt Gen Paramjit Singh) ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान 100 से ज्यादा बार मोर्टार और तोपों जैसे भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की सेना नुकसान की जानकारी नहीं देती, लेकिन हमें पता है कि उसको हमारे नुकसान से छह गुना अधिक नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर के कठुआ और यूपी में रैली को करेंगे संबोधित, गांधीनगर में अमित शाह का रोड शो

परमजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर तोपखाने सहित भारी हथियारों का इस्तेमाल किया. स्नाइपर हमले भी किए हैं. पिछले दो से तीन माह में हुए ऐसे हमलों के बाद रक्षात्मक उपाय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 26 फरवरी तक केवल तीन स्नाइपर शॉट की घटनाएं हुईं. जिसमें एक असैन्य पोर्टर की मौत हो गई. 26 फरवरी के बाद अब तक स्नाइपर हमले की एक भी घटना नहीं हुई है. इसका अर्थ है कि जो कदम उठाए गए थे वह कामयाब हुए.