लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण के लिए गुरुवार 18 अप्रैल को मतदान होने हैं. सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान में जोर शोर से लगे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार (14 अप्रैल) को जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुबह 11 बजे बीजेपी की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मुरादाबाद में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. अलीगढ़ में मतदान के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को और मुरादाबाद में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होना है. 26 अप्रैल को वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन भी कर सकते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में तीसरा रोड शो करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर पूर्व राज्य के सिलचर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. जनता दल यूनाइटेड आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में होंगे. उनकी मोहम्मदाबाद के तकीपुर में एक जनसभा है.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी यूपी के फर्रुखाबाद में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गोवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी. मायावती यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.