लोकसभा चुनाव 2019: तमिलनाडु से पीएम ने कांग्रेस-डीएमके पर बोला बड़ा हमला, कहा- मोदी को हटाने के लिए सभी भ्रष्ट एक साथ आ गए हैं
पीएम मोदी (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी पार्टियां अब दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में लग गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को तमिलनाडु के थेनी में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी मंच पर मौजूद रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और डीएमके पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा, डीएमके में परिवारवाद है. नामदार के पीएम उम्मीदवारी को कोई राजी नहीं है. डीएमके ने नामदार को पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट किया है.

पीएम मोदी ने कहा आज डीएमके और कांग्रेस लोगों को गुमराह करने के लिए साथ आ गए हैं. सभी भ्रष्ट - मोदी को हटाने के लिए साथ आ गए हैं. कुछ दिन पहले डीएमके ने 'नामदार' को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया, जब कोई भी इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था, यहां तक कि उनके 'महामिलावटी' दोस्त भी नहीं.  पीएम ने पूछा 84 के दंगे को पीड़ितों को कौन न्याय दिलाएगा. भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को कौन न्याय दिलाएगा.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी कोप्पल में बोले- देश की सेना का अपमान करने वालों, डूब मरो

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा आज भारत दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रहा है, लेकिन कांग्रेस, डीएमके और उनके महामिलावटी दोस्त इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वे मुझसे नाराज हैं. मैं एमजीआर और जयललिता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत को इन दोनों नेताओं पर गर्व है.

सीएम पलानीस्वामी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा हमारे गठबंधन में सभी दलों ने पीएम मोदी को पीएम उम्मीदवार के रूप में स्वीकार किया है, यह हमारी एकता को दर्शाता है. डीएमके ने राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन उनके सहयोगी उनकी उम्मीदवारी का खुलकर समर्थन नहीं कर रहे हैं