नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जोर शोर प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी आज कर्नाटक के कोप्पल (Koppal) में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे हैं. यहां उन्होंने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy) पर हमला बोला. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पूछा- 'यहां के सीएम कहते हैं कि जिनको दो टाइम का खाना नहीं मिलता है वो सेना में जाते हैं. क्या ये हमारे वीर सैनिकों का अपमान है कि नहीं? क्या ऐसे वोट मांगोगे? अरे डूब मरो देश की सेना का अपमान करने वालो.
उन्होंने कहा कि एचडी देव गौड़ा (HD Deve Gowda) जी के बेटे ने कहा कि केंद्र में अगर फिर सरकार बन गई तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. 2014 के चुनाव में स्वयं देव गौड़ा (HD Deve Gowda) जी ने कहा था अगर मोदी जी पीएम बनेंगे तो मैं संन्यास ले लूंगा. उन्होंने लिया क्या? बेटा संन्यास लेगा क्या? यह भी पढ़े-पीएम मोदी के फैन हुए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पोते नासिर अब्बास, नामांकन में होना चाहते हैं शामिल, कांग्रेस पर लगाया सनसनीखेज आरोप
PM in Koppal: Congress-JDS dono hi party janta se jitni kati hui hai utni hi sirf aur sirf apne parivar se judi hui hai. Inke liye aapki aavshyaktaein, iski unko parwah nahi. Unki prathmikta hai khud ka swaarth, parivar ka swarth aur unka mission kya hai? Commission. #Karnataka pic.twitter.com/I5ihBeetJ0
— ANI (@ANI) April 12, 2019
बता दें कि इससे पहले कुमारस्वामी ने कर्नाटक (Karnataka) के मद्दूरू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सेना (Indian Army) के जो जवान हमारी सरहदों की रक्षा कर रहे हैं, वे अमीर परिवारों से नहीं, उन गरीब परिवारों से आते हैं जो दो वक्त के भोजन का खर्च नहीं वहन कर पाते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उनके बलिदान पर राजनीति कर रहे हैं.
PM Modi in Koppal: Yahan ke CM ne kaha hai ki jinko do time khana nahi milta hai vo sena mein jaata hai. Kya ye hamare veer sainiko ka apmaan hai ki nahi hai? Kya isse vote maangoge kya? Arey doob maro desh ki sena ka apmaan karne walon. #Karnataka pic.twitter.com/bR8jTUCzi4
— ANI (@ANI) April 12, 2019
कर्नाटक (Karnataka) में परिवारवाद के प्रतीक हैं कांग्रेस और JDS। दोनों ही पार्टियां जनता से जितनी कटी हुई हैं, उतनी ही अपने परिवार से जुड़ी हुई. इनके लिए आपकी आवश्यकताएं नहीं, देश की जरूरतें नहीं, बल्कि अपना स्वार्थ महत्वपूर्ण है. कमीशन ही इनका मिशन है.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने अहमदनगर की रैली में कहा कि देश को आज हिंदुस्तान के हीरो और पाकिस्तान (Pakistan) के पैरवीकारों में से एक का चुनाव करना है. इस चौकीदार ने आतंकियों में जेहन में खौफ बैठा दिया है कि वह उन्हें पाताल से भी ढूंढ़ निकालकर सजा देगा. चौकीदार की सरकार आज सेना के जांबाजों को आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने की इजाजत देती है.