IRCTC down: आजकल भारतीय रेलवे के यात्रियों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) का सर्वर फिर डाउन हो गया है. इसके कारण लाखों यात्री टिकट बुकिंग करने में दिक्कत आ रही है. परेशान होकर यात्री सोशल मीडिया पर इसके बारे में शिकायत कर रहे हैं.
IRCTC का सर्वर हुआ डाउन
बताया जा रहा है कि सुबह से ही आईआरसीटीसी की साइट पर बुकिंग में तकनीकी समस्या आ रही है. यात्री वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं और जिनकी लॉग इन प्रक्रिया सफल हो रही है, वे भी टिकट बुक करने में नाकाम हो रहे हैं. यही नहीं, कई यात्री यह भी शिकायत कर रहे हैं कि वेबसाइट लगातार लोड नहीं हो पा रही और सर्वर डाउन होने के कारण वे अपनी यात्रा को लेकर टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. यह भी पढ़े: IRCTC Down: ठप्प हुई आईआरसीटीसी की सेवाएं, टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते वेबसाइट खुलने में आ रही परेशानी
आईआरसीटीसी का सर्वर हुआ डाउन
IRCTC का सर्वर हुआ ठप
नहीं हो पा रही है टिकट बुकिंग
यात्री हो रहे हैं परेशान#TicketBookingIssues #PassengerInconvenience #IRCTCUpdate #IRCTCServerDown #IRCTC #WebServerDown #NewsIndia24x7 @IRCTCofficial @RailwaySeva @RailMinIndia pic.twitter.com/2CvLT3q3KP
— News India 24x7 (@newsindia24x7_) December 31, 2024
इस समस्या के कारण यात्री खासकर त्योहारी सीजन और छुट्टियों के दौरान अपने ट्रेनों के टिकट नहीं बुक कर पा रहे हैं. आईआरसीटीसी ने इस तकनीकी समस्या के समाधान के लिए काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक सर्वर ठीक होने का कोई स्पष्ट समय नहीं बताया गया है. यात्री परेशान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें दर्ज कर रहे हैं.
26 दिसंबर को भी IRCTC का सर्वर डाउन हुआ था
इससे पहले 26 दिसंबर को भी IRCTC का सर्वर डाउन हो गया था. जिससे लाखों यात्री को टिकट बुकिंग को लेकर परेशान होना पड़ा था. तकरीबन डेढ़ घंटे बाद फिर से सर्वर ठीक हुआ. जिसके बाद लोगों ने रहत की सांस ली और अपने टिकट बुकिंग करना शुरू किया.
पिछली बार भी साधे दस बजे के करीब तत्काल बुकिंग से करीब आधा घंडे पहले आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया था. इस बार भी कुछ उसी तरह तत्काल टिकट की बुकिंग से करीब आधे घंटे पहले सर्वर डाउन हुआ है