अनीता आनंद बनीं कनाडा की पहली हिंदू मंत्री, ये है उनका भारतीय कनेक्शन
अनीता आनंद (Photo Credits: Twitter)

ओटावा: कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बुधवार को अपनी नई कैबिनेट के विस्तार का ऐलान किया. लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा (Liberal Party of Canada) की कैबिनेट में सात नए चेहरे शामिल किए गए.  इसमें अनीता इंदिरा आनंद (Anita Indira Anand) भी शामिल है. अनीता कनाडा में संघीय मंत्री बनने वाली पहली हिंदू बन गई गई है.

अनीता आनंद इसी साल अक्टूबर में हुए संघीय चुनावों में पहली बार हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई. ओंटारियो (Ontario) प्रांत से संसद के लिए चुनी गई आनंद पहली हिंदू महिला है. उन्हें जस्टिन ट्रूडो की कैबिनेट में सार्वजनिक सेवाओं और खरीद का मंत्री पद दिया जानेवाला है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किया चीन में अपने नए राजनयिक के नाम का ऐलान

टोरंटो विश्वविद्यालय में लॉ की प्रोफेसर आनंद का जन्म नोवा स्कोटिया (Nova Scotia) प्रांत के केंटविले (Kentville) शहर में हुआ था. आनंद के चार बच्चे है. उनके माता-पिता दोनों भारतीय हैं. उनकी दिवंगत मां सरोज राम (SV Anand) पंजाब के अमृतसर, जबकि पिता एसवी आनंद (SV Anand) तमिलियन हैं. अनीता आनंद कनाडाई म्यूजियम ऑफ हिंदू सिविलाइजेशन की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी है.

उल्लेखनीय है कि ट्रूडो कैबिनेट में तीन अन्य भारतीय-कनाडाई मंत्री भी है. सिख समुदाय से आने वाले तीनों मंत्री पिछली सरकार का भी हिस्सा रहे है. लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने पिछले महीने देश की सरकार गठन के लिए हुए चुनाव को जीता था.