इथोपिया प्लेन क्रैश: अमेरिकी गवर्नमेंट ने बोइंग 737 मैक्स विमान की समीक्षा के दिए आदेश
बोइंग 737 मैक्स विमान (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन: अमेरिकी सरकार ने बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 MAX) विमान के उड़ान के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के तरीके की समीक्षा का आदेश दिया है. बीबीसी की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम पांच महीने में दो दुर्घटनाओं के बाद उठाया गया है. विशेषज्ञों के इन हादसों में स्पष्ट समानताओं की ओर इशारा दिया है.

ट्रांसपोर्ट सक्रेटरी इलैने चाओ (Elaine Chao) ने अमेरिकी इंस्पेक्टर जनरल को विमान के प्रमाणन प्रक्रिया को ऑडिट करने को कहा है. इथोपियन एयलाइंस के विमान के 10 मार्च को दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) पर सवाल उठने लगे थे कि 737 मैक्स के परिचालन को रोकने में इतना समय क्यों लगाया गया.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी परिवहन मंत्री ने दिए औपचारिक निर्देश, बोइंग 737 विमान की प्रमाणन प्रक्रिया की हो जांच

इथोपियन एयरलाइंस से पहले अक्टूबर में भी लायन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी न्याय विभाग ने बोइंग विमान के निरीक्षण को लेकर एफएए से प्राथमिक पूछताछ शुरू कर दी है.