New Zealand Christchurch Attack: मस्जिद हमले के बाद न्यूजीलैंड में दर्जनों निवासियों ने त्यागे हथियार
क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई गोलीबारी (Photo Credits: Twitter)

New Zealand Christchurch Attack : क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले (Christchurch Mosque Shootings) के बाद देश से अर्ध स्वचालित हथियारों को खत्म करने के लिए उठ रही आवाज के मद्देनजर न्यूजीलैंड में दर्जनों निवासियों ने शनिवार को अपने हथियार सरकारी एजेंसियों को सौंप दिए.

उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में 51 मुस्लिम मारे गए थे. इस घटना के बाद देश से अर्ध स्वचालित हथियारों को खत्म करने की मांग उठने लगी थी. इस हमले के बाद विपक्षी दलों के साथ सरकार न्यूजीलैंड के बंदूक कानूनों को विधेयक के जरिए सख्त बनाने के वास्ते तुरंत हरकत में आ गई थी.

यह भी पढ़ें : New Zealand Christchurch Attack : क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के आरोपी ने खुद को बताया बेकसूर

पुलिस मामलों के मंत्री स्टुअर्ट नैश ने कहा कि इस कदम का एक मकसद सबसे खतरनाक हथियारों को हटाना है. सशस्त्र पुलिस हथियारों को सौंपे जाने की प्रक्रिया की निगरानी कर रही है. अभियान के पहले दो घंटों में 68 हथियार मालिकों ने 97 हथियार सौंप दिए.