New Zealand Christchurch Attack : क्राइस्टचर्च के हमलावर पर आतंकवाद का लगाया गया आरोप
क्राइस्टचर्च हमलावर आरोपी (Photo Credits : ANI/Twitter)

New Zealand Christchurch Attack :  न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च (Christchurch) की मस्जिदों में नमाज़ियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पर पहली बार आधिकारिक तौर पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि ब्रेंटन टैरंट पर आतंकवाद के आरोप के अलावा, 51 लोगों के कत्ल और 40 लोगों की हत्या की कोशिशों के आरोप लगाए गए हैं.

उसने 15 मार्च को शुक्रवार के दिन मस्जिदों पर ये हमला किऐ थे. पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपपत्र में कहा जाएगा कि क्राइस्टचर्च में आतंकवादी कृत्य किया गया है.

यह भी पढ़ें: Christchurch Attack: न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 51

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मस्जिदों पर हमले को सुनियोजित ‘आतंकवादी हमला’ बताया था. पुलिस ने बताया कि आतंकवाद का आरोप लगाने का फैसला अभियोजकों और सरकार के कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशविरे के बाद किया गया है.