अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के चुनाव अभियान कार्यालय में  विस्फोट, 3 की मौत, कई घायल
अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Photo Credits: IANS)

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Afghanistan President Ashraf Ghani) के कंधार शहर स्थित एक चुनाव अभियान कार्यालय में बुधवार को विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में तीन मृतकों के अलावा सात अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक उपकरण इस अभियान कार्यालय (कैंपेन ऑफिस) की एक दीवार पर लगाया गया था। यह कार्यालय मंगलवार शाम को बंद किया गया था. अधिकारी ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और गनी इस दौड़ में एक अग्रणी उम्मीदवार हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति पद के लिए 17 अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछले एक सप्ताह में गनी के चुनाव अभियान पर किया गया यह दूसरा हमला है. यह भी पढ़े: अफगानिस्तान: काबुल में शादी समारोह के दौरान हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 63 लोगों की मौत, 183 से ज्यादा जख्मी

काबुल से 55 कि. मी. दूर चारिकर शहर में 17 सितंबर को हुए विस्फोट में 26 लोग मारे गए थे, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे.