
Norway Container Ship Accident: जरा सोचिए आप अपने घर में चैन की नींद ले रहे हों और अचानक आपके बगीचे में एक विशालकाय जहाज घुस आए! जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ नॉर्वे के एक शख्स जोहान हेलबर्ग के साथ, जो उस वक्त अपने घर में बेडरूम में सो रहे थे. हादसा ट्रॉनहेम शहर के पास बायनेसेट इलाके में हुआ, जहां 135 मीटर लंबा मालवाहक कंटेनर जहाज ‘एनसीएल साल्टेन’ अचानक रास्ता भटक कर उनके घर की दीवार तोड़ता हुआ बगीचे में घुस गया. यह जहाज साइप्रस के झंडे के नीचे चल रहा था और ट्रॉनहेम फजॉर्ड से होते हुए ओरकांगर की ओर जा रहा था. इस दौरान दिशा भटकने के कारण यह सीधे हेलबर्ग के घर की ओर मुड़ गया.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हेलबर्ग को इसका तब पता चला जब उनके पड़ोसी जोस्टीन जोर्गेनसन ने उन्हें नींद से जगाया.
ये भी पढें: नॉर्वे में 90 प्रतिशत गाड़ियां हुई इलेक्ट्रिक, भारत का क्या है हाल?
बगीचे में अचानक घुसा कंटेनर जहाज
What's the strangest thing you've found in your garden?
This man in Norway woke up to find a huge container ship run aground in his, only a few metres from his bedroom.
🎧 Hear more about the world of container ships (in deeper waters) https://t.co/LrMAQABaCo pic.twitter.com/hBXZ7eQ8If
— BBC World Service (@bbcworldservice) May 23, 2025
बेडरूम में घुस सकता था जहाज
जोर्गेनसन ने जैसे ही जहाज को घर की ओर आते देखा, वो भागकर हेलबर्ग के घर पहुंचे और कई बार डोरबेल बजाई. जब हेलबर्ग ने दरवाजा नहीं खोला, तो उन्होंने फोन करके उन्हें उठाया. हेलबर्ग ने बताया कि जब उन्होंने खिड़की से बाहर देखा तो एक विशाल जहाज बिल्कुल उनके घर के सामने खड़ा था. उन्होंने बताया कि अगर जहाज सिर्फ पांच मीटर और दक्षिण की ओर आया होता, तो सीधे उनके बेडरूम में घुस जाता और बड़ी तबाही हो सकती थी.
उन्होंने मजाक में कहा, “यह नया और बड़ा पड़ोसी था, लेकिन उम्मीद है कि जल्द चला जाएगा.”
घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई
हेलबर्ग ने यह भी कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि उन्हें इतनी तेज आवाज तक सुनाई नहीं दी. हालांकि पड़ोसी जोर्गेनसन ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि वो तुरंत उठकर बाहर आ गए. उन्होंने पहले सोचा कि हेलबर्ग घर पर नहीं हैं, लेकिन फिर कॉल कर पुष्टि की.
घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन यह हादसा काफी चौंकाने वाला था. जहाज पर 16 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. नार्वे पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई.