नई दिल्ली: चीन (China) ने कहा कि 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध रखने का भारत सरकार का निर्णय विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization) के व्यापार के निष्पक्ष नियमों का उल्लंघन है और इससे चीनी फर्मों को नुकसान होगा. भारत सरकार ने बीते साल 29 जून को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके 59 चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर प्रतिबंध लगा दिया था. चीनी एप बैन की सूची में टिक टॉक, वीचैट, यूसी ब्राउजर, क्लब फैक्ट्री, शेयरइट, लाइकी, एमआई वीडियो कॉल, बिगो लाइव आदि एप शामिल हैं. इस बीच चीनी सोशल मीडिया कंपनी बाइटडांस (ByteDance) ने भारत में अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है. TikTok पर प्रतिबंध लगने से घरेलू लघु वीडियो कंपनियों को हो रहा फायदा
भारत में टिकटॉक और हेलो ऐप का स्वामित्व रखने वाली बाइटडांस कंपनी की सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रखा गया हैं. टिकटॉक के वैश्विक अंतरिम प्रमुख वेनेसा पाप्पस और वैश्विक व्यापार समाधान के उपाध्यक्ष ब्लेक चांडली ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कंपनी के निर्णय के बारे में बताया कि वह टीम के आकार को कम कर रही है और इस निर्णय से भारत के सभी कर्मचारी प्रभावित होंगे.
China said that the Indian government’s decision to keep a ban on 59 Chinese apps was a violation of the World Trade Organization’s fair rules of business and would hurt Chinese firms: Reuters
— ANI (@ANI) January 27, 2021
अधिकारियों ने कंपनी की भारत में वापसी पर अनिश्चितता व्यक्त की, लेकिन कहा कि आने वाले समय में ऐसा होने की उम्मीद बनी हुई है. ईमेल में कहा गया है, "हम यह नहीं जानते कि हम भारत में कब वापसी करेंगे, हम अपने लचीलेपन पर भरोसा कर रहे हैं और आने वाले समय में ऐसा करने की इच्छा रखते हैं."
बाइटडांस के एक सूत्र के अनुसार कंपनी ने बुधवार को एक टाउन हॉल का आयोजन किया, जहां उसने भारत के कारोबार को बंद करने के बारे में बताया. जब इस बारे में टिकटॉक के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि कंपनी ने 29 जून 2020 को जारी भारत सरकार के आदेश का लगातार पालन कर रही है.