इराक में COVID-19 के 50 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमित आकड़ें 3,193: हेल्थ मिनिस्ट्री
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बगदाद, 16 मई: इराक में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3 हजार 193 हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के हवाले से कहा, "देश में पिछले 24 घंटों में 2 हजार 921 टेस्टिंग कराई गई, जिसके बाद महामारी के पैर पसारने के बाद से यहां हुई कुल टेस्टिंग की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 494 हो गई है."

हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, दर्ज किए गए नए मामलों में अधिकांश 31 इराक की राजधानी बगदाद से हैं, जबकि शेष बसरा में 13, सुलेमानीया में पांच और मेसैन में एक मामला सामने आया है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, "महामारी के चलते अब तक कुल 117 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 2 हजार 89 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में संक्रमण के आंकड़े 86 हजार के करीब, 2,752 लोगों की जा चुकी है जान, 24 घंटे में 3,970 नए केस आए सामने

इराक के हेल्थ मिनिस्टर हसन मोहम्मद अल-तमीमी ने इस बीच चेताते हुए कहा कि यदि लोगों ने लागू किए गए कड़े नियमों का पालन नहीं किया, तो कोरोनावायरस महामारी के मामलों में तेजी से वृद्धि के चलते जल्द ही अस्पतालों में और अधिक संक्रमित हुए मरीजों व संदिग्ध रोगियों को भर्ती नहीं की जा सकेगी.