कैनबरा, 11 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के एक नए शोध में पाया गया है कि कैंसर, किडनी का पुराना रोग, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप कोविड-19 मौतों के लिए जिम्मेदार 4 प्रमुख सह-बीमारियां(कॉम्बिडिटीज) हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 14 देशों के 3,75,859 प्रतिभागियों के वैश्विक डेटा का विश्लेषण करने के बाद यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि सांख्यिकीय तौर पर किडनी की पुरानी बीमारी इसमें सबसे ऊपर है. उन्होंने यह भी पाया कि कोविड-19 रोगियों की मौत के मामले में उच्च रक्तचाप, मोटापा और डायबिटीज का अहम रोल हैं.
हालांकि, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप की तुलना में मोटापा मृत्युदर के जोखिम को नहीं बढ़ाता है. स्टडी के प्रमुख लेखकों में से एक एडम टेलर ने कहा, "कोविड-19 के गंभीर नतीजों के लिए अन्य बीमारियां को जिम्मेदार बताया जाता रहा है, लेकिन कौनसी बीमारी कितना असर डालती है, यह बहस का विषय है. हमने अपने वैश्विक अध्ययन में सभी कॉम्बिडिटीज को कवर किया है, जो कोविड-19 रोगी को मौत की ओर ले जाती हैं. यह भी पढ़ें : Corona Vaccination: आंध्र की स्वयंसेवक को 50 लाख का मुआवजा, कोविड का टीका लेने के बाद हुई थी मौत
इस अध्ययन से हम विशिष्ट कॉम्बिडिटीज का पता लगा पाए जो कोविड-19 के लिए उच्च जोखिम का कारण हैं." वहीं प्रमुख लेखक प्रो. सुरेश महलिंगम ने कहा कि कोविड-19 थक्कों से जुड़ा हुआ है, इसलिए उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के रोगियों को इससे ज्यादा खतरा हो सकता है.