
अमेरिका में 30 साल पुराने एक चर्च को मंदिर में तब्दील किया जाएगा. यह चर्च वर्जिनिया (Virginia) के पोर्ट्समाउथ में स्थित है. इस चर्च को स्वामीनारायण हिंदू मंदिर (Swaminarayan Hindu Temple) बनाने के लिए खरीदा गया है. एक बार इस चर्च को मंदिर के रूप में बदल दिया जाए उसके बाद यहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अमेरिका का यह छठा और दुनिया का नौवां चर्च है, जिसे अहमदाबाद (Ahmedabad) के मणिनगर स्थित स्वामीनारायण गदी संस्थान (Swaminarayan Gadi Sansthan) की ओर से स्वामीनारायण मंदिर के रूप में बदला जा रहा है.
संस्थान के महंत भगवतप्रियदास स्वामी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि संस्थान के आध्यात्मिक प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदास स्वामी के नेतृत्व में अमेरिका के 30 साल पुराने चर्च का अधिग्रहण किया गया है जिसे बदलकर मंदिर बनाया जा रहा है. स्वामी ने बताया कि वर्जिनिया में हरिभक्त के लिए यह पहला मंदिर होगा. यह भी पढ़ें- अजब देश की गजब परंपरा, यहां हर साल होती है इंसान के लिंग की पूजा
स्वामीनारायण मंदिर की ओर से बताया गया है कि वर्जिनिया में करीब 10 हजार गुजराती रहते हैं. इनमें ज्यादातर उत्तर गुजरात से हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस चर्च का अधिग्रहण किया गया है, वह पांच एकड़ में फैला है, जिसमें 18 हजार स्क्वॉयर फीट में निर्माण हुआ है. इस चर्च को करीब 1.6 मिलियन डॉलर में खरीदा गया है.