Coronavirus Cases Update: ब्रिटेन में COVID-19 के 28 हजार नए मामले दर्ज, एक हजार से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना संक्रमित क्वारंटाइन (Photo Credits: Getty image)

लंदन, 29 जनवरी: ब्रिटेन में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित अन्य 28,680 लोगों की पहचान हुई है और इसी के साथ देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलों की संख्या 3,743,734 तक पहुंच गई है. आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा किया गया है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने गुरुवार को जारी आंकड़े के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, देश में कोरोना से संबंधित 1,239 लोगों की मौतें हुई हैं. इन्हें शामिल करते हुए यहां महामारी से मरने वालों की संख्या इस वक्त 103,126 है. यूरोपीय संघ (EU) और ब्रिटेन स्थित दवा निर्माण कंपनी एस्ट्राजेनेका के बीच वैक्सीन की आपूर्ति में आ रही कमी को लेकर हो रही बातचीत के बीच इन नवीनतम आंकड़ों का खुलासा हुआ है.

इससे पहले गुरुवार को, ब्रिटिश कैबिनेट कार्यालय मंत्री माइकल गोवे ने कहा कि "संघ द्वारा एस्ट्राजेनेका से अनुरोध किया गया है कि वह अपने अनुबंधित कर्तव्यों का अनुपालन करने के लिए ब्रिटेन में निर्मित खुराकों को क्षेत्रीय ब्लॉक में स्थानांतरित करें, इससे वैक्सीन की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आएगी." गोवे ने बीबीसी से कहा, "हमें यह अवश्य ही सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप से जारी रखा जाए. यह वैक्सीन को आपूर्ति कराए जाने के शेड्यूल पर निर्भर करता है, जिस पर हमें सहमति दिखाए जाने की जरूरत है. यह सबसे महत्वपूर्ण बात है."

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: पाकिस्तान अगले सप्ताह से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

उन्होंने आगे बताया, "दूसरी बात यह है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे देश में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो और ऐसा आपसी बातचीत, सहयोग और दोस्ती के माध्यम से ही पूरा हो सकता है."