कंबोडिया: सिहनौक प्रांत में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 24 लोगों की हुई मौत

कंबोडिया के प्रेह सिहनौक प्रांत में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से उसमें दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.

Close
Search

कंबोडिया: सिहनौक प्रांत में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 24 लोगों की हुई मौत

कंबोडिया के प्रेह सिहनौक प्रांत में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से उसमें दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.

विदेश IANS|
कंबोडिया: सिहनौक प्रांत में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 24 लोगों की हुई मौत
कंबोडिया इमारत हादसा (Photo Credits : IANS)

नोम पेन्ह : कंबोडिया (Cambodia) के प्रेह सिहनौक प्रांत में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से उसमें दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से कहा, "सोमवार सुबह 6.30 बजे तक मलबे के नीचे 24 लोग मृत मिले, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं."

उन्होंने कहा कि बचाव अभियान अभी भी चल रहा है. अपने फेसबुक पेज पर किए गए पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री हुन सेन बचाव अभियान की निगरानी के लिए रविवार शाम को सिहनौकविले के लिए रवाना हो गए थे.

यह भी पढ़ें : उत्तरपश्चिमी तट पर भूकंप से दहला जापान, मापन पट्टी पर 6.7 तीव्रता दर्ज, 21 घायल

प्रेह सिहनौक प्रांत के गवर्नर युन मिन ने सिन्हुआ से कहा कि माना जा रहा है कि शनिवार सुबह जब इमारत गिरी उस समय उसमें करीब 40-50 मजदूर सो रहे थे. भूमि प्रबंधन, शहरी नियोजन और निर्माण मंत्रालय के प्रवक्ता सेंग लोथ ने कहा कि भवन का निर्माण बिना अनुमति के किया गया था. उन्होंने कहा कि इमारत गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change