नई दिल्ली:- नाइजीरियाई (Nigeria ) तट के पास समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के झंडे वाले जहाज में सवार 18 भारतीयों का अपहरण कर लिया. समुद्री घटनाओं पर नजर रखने वाली एक वैश्विक एजेंसी ने यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीयों के अपहरण की खबरों के बाद नाइजीरिया में स्थित भारतीय मिशन ने घटना से संबंधित जानकारियों का पता लगाने और अपहृत भारतीयों को बचाने के लिए अफ्रीकी राष्ट्र के अधिकारियों से संपर्क किया. जहाजों की गतिविधयों को ट्रैक करने वाले एआरएक्स मैरीटाइम ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जहाज को मंगलवार को समुद्री डाकुओं ने अपने कब्जे में ले लिया और जहाज पर सवार 19 लोगों का अपहरण कर लिया गया, जिनमें से 18 भारतीय हैं.
सूत्रों की माने तो अपहरण की जानकारी मिलने के बाद नाइजीरिया स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने अफ्रीकी देशों से मदद के लिए संपर्क किया है. अपहरणकर्ताओं ने जहाज को अज्ञात स्थान पर लेकर गए थे. फिलहाल जहाज तो नेवी के कब्जे में हैं लेकिन जहाज में सवार लोग कहां है अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है और नहीं सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं भारतीय मिशन ने घटना से संबंधित जानकारियों का पता लगाने और अपहृत भारतीयों को बचाने के लिए अफ्रीकी राष्ट्र के अधिकारियों से संपर्क किया.
Government Sources: Our Mission in Nigeria has taken up the matter related to kidnapping of Indian crew members of the ship MT Nave Constellation off Bonny, Nigeria with Nigerian Government & security agencies. https://t.co/Jx6Yygu18L
— ANI (@ANI) December 5, 2019
फिलहाल भारतीय दूतावास की तरफ लगातार अपहरण किए गए भारतियों को बचाने और उन्हें सुरक्षित निकाल लेने के लिए कोशिश जारी है. गौरतलब हो कि इससे पहले सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने अदन की खाड़ी से मंगलवार रात एक और मालवाहक पोत अगवा कर लिया था. इस मालवाहक पोत पर खाद्य समाग्री लदा हुआ था. और इसके चालक दल में भारतीय भी थे.