कोलंबिया में मिट्टी धंसने से कई घर हुए दफन, दुर्घटना में 14 की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

बोगोटा:  कोलंबिया (Colombia) में मिट्टी धंसने की एक घटना में कई घर दफन हो गए और इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. नेशनल यूनिट फॉर डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट (National Unit for Disaster Risk Management) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कॉका विभाग में रोजाज शहर के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि बचे लोगों की तलाश की जा रही है, जबकि घायल लोगों को इलाज के लिए इलाके के एक अस्पताल ले जाया गया.

यूएनजीआरडी ने कहा, "बारिश के कारण मिट्टी धंसने की यह घटना हुई.. आठ घर प्रभावित हुए हैं और हम अन्य की पुष्टि कर रहे हैं." यह घटना शहर के बाहरी इलाके में स्थानीय समयानुसार तड़के करीब तीन बजे हुई जब लोग सो रहे थे.

यह भी पढ़ें: कोलंबिया: पुलिस स्कूल पर कार बम हमले में 5 लोगों की मौत, 10 जख्मी

मिट्टी धंसने के चलते नारिनो को कॉका से जोड़ने वाला पैन-अमेरिकन हाइवे संपर्क मार्ग टूट गया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि 30 लोग लापता हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.