
बीजिंग/जिशिशान, 19 दिसंबर: उत्तर पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्र में सोमवार मध्य रात्रि को आए 6.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 127 लोगों की मौत हो गयी और 700 से अधिक लोग घायल हो गए. यह चीन में पिछले नौ वर्षों का सबसे भीषण भूकंप है.
स्थानीय प्राधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भूकंप बाद के भी कई �Live Video: मलेशिया में पुलिस हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 सैनिक घायल, हादसे का लाइव वीडियो वायरल">Helicopter Crash Live Video: मलेशिया में पुलिस हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 सैनिक घायल, हादसे का लाइव वीडियो वायरल