Karnataka Shocker: 'मैं किसी और से प्यार करती हूं': शादी के मंडप से ब्वॉयफ्रेंड के साथ चली गई दूल्हन, अपनी होने वाली पत्नी को नहीं रोक पाया दूल्हा (Watch Video)
(Photo : AI)

Karnataka Shocker: कर्नाटक के हासन जिले में एक अनोखा और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी की सभी रस्में चल रही थीं, मंडप सजा था, रिश्तेदार मौजूद थे और पल्लवी नाम की दुल्हन वेणुगोपाल.जी से शादी करने जा रही थी. लेकिन तभी दुल्हन को एक फोन कॉल आया और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. कमरे से निकलकर पल्लवी ने सबके सामने कहा, "मैं किसी और से प्यार करती हूं, ये शादी नहीं करूंगी." ये सुनकर दूल्हा वेणुगोपाल ने भी समझदारी दिखाई और कहा कि अगर लड़की की मर्जी नहीं है, तो शादी नहीं करेंगे.

कुछ ही देर में पल्लवी का ब्वॉयफ्रेंड मंडप में पुलिस के साथ पहुंचा और दुल्हन को अपने साथ ले गया. वहीं, पल्लवी के माता-पिता इस नाटकीय मोड़ पर रो पड़े.

ये भी पढें: Karnataka Video: शर्मनाक! रेप केस में मिली जमानत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न, कार पर निकाला जुलुस, कर्नाटक के हावेरी जिले का वीडियो आया सामने

शादी के मंडप से दुल्हन को ले गया ब्वॉयफ्रेंड