चीनी कंपनी Xiaomi ने बड़ा ऐलान करते हुए Redmi को एक स्वत्रंत ब्रांड घोषित कर दिया है. कंपनी का मानना है कि शाओमी ज्यादा प्रीमियम मी ब्रांड है. इसके अलावा Xiaomi के सीईओ ली जून ने यह भी खुलासा किया है कि अगला रेडमी डिवाइस 10 जनवरी को लॉन्च होगा. कंपनी ने टीजर में यह बताया है कि यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरे से लैस होगा.
इससे पहले शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने यह बताया था की रेडमी का 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन जनवरी में लॉन्च होगा. इसी दौरान ऐसी कई रिपोर्ट जिसमे यह बताया गया था की यह स्मार्टफोन रेडमी सीरीज़ का हिस्सा होगा और अब कंपनी ने खुद खुलासा कर दिया है कि रेडमी ब्रांड का अगला स्मार्टफोन 10 जनवरी को लॉन्च होगा और इसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर होगा.
यह भी पढ़ें- कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं ये ऐप्स? इनके जरिए आपका डेटा चुरा रहा है फेसबुक, जानें नाम
कंपनी के सीईओ ली जून ने यह सब वीबो पर ऐलान किया कि नया रेडमी स्मार्टफोन चीन में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ नया लोगो भी जारी किया. कंपनी ने रेडमी लॉन्च इवेंट के बारे में एक पोस्टर ज़ारी किया है जिसके मध्य में Redmi ब्रांड का लोगो है. पोस्टर से यह साफ हो जाता है कि यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित होगा.
पुरानी रिपोर्टस को देखा जाए तो, इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा और बेहतर फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा आएगा. इसी के आधार पर दावा किया गया है कंपनी इस स्मार्टफोन मे Snapdragon 675 प्रोसेसर लाएगी, क्योंकि यह फ़ोन कैमरा केंद्रित स्मार्टफोन होगा.