दिवाली से पहले शाओमी का धमाका, 25 अक्टूबर से Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 फोन को दोबारा खरीदने का मिलेगा मौका
Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro (Photo Credits: XIaomi)

चीन की स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल में लॉन्च हुए मोबाइल फोन की सेल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. बताना चाहते है कि ग्राहकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए शाओमी ने रेडमी नोट 8 सीरीज के अपने स्मार्टफोन को दोबारा सेल करने जा रही है. शाओमी की यह सेल 25 अक्टूबर से शुरू होगी. ग्राहक इस फोन को अमेज़न, Mi.com और Mi Home स्टोर्स पर खरीद सकेंगे. रेडमी नोट 8 प्रो और रेडमी नोट के दोबारा सेल की पुष्टि शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर दी.

शाओमी के ये दोनों दोनों स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा और FHD + डिस्प्ले स्क्रीन से लैस हैं. इसके साथ ही एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी डिस्काउंट ग्राहकों को मिल रहा है. यह भी पढ़े-Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

ज्ञात हो कि शाओमी Redmi Note 8 Pro फोन में 2340X1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 19.5: 9 के आस्पेक्ट रेशियो सहित 6.53-इंच की FHD + HDR पैक दिया गया है. इसके साथ ही एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी 90 टी चिपसेट के साथ कंपनी ने 8 जीबी का रैम दिया है.

अगर कैमरे की बात करें तो Xiaomi ने 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड-रियर कैमरा दिया है. जिसमे 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2  मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल  का मैक्रो लेंस दिया गया है. साथ ही फ्रंट में f/ 2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का स्नैपर अप फ्रंट मिलेगा. फास्ट चार्जिंग के लिए 18W के साथ  4500 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन ग्राहकों को तीन कलर में मिलेगा. जिसमे गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट, और शैडो ब्लैक कलर का समावेश है.

Redmi Note 8 की अगर बात करें तो 6.3x-इंच का FHD + डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल का है. यह क्वालकॉम के एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट द्वारा संचालित होता है जिसमें 6 जीबी तक का रैम दिया गया है. इसमें 8MP वाइड-एंगल शूटर के साथ 48MP प्राइमरी स्नैपर दिया गया है. मैक्रो इमेज और डेप्थ-सेंसिंग के लिए दो 2MP का सेंसर कंपनी ने दिया हैं. इसके साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है. रेडमी नोट 8 तीन कलर मूनलाइट व्हाइट, नेप्च्यून ब्लू और स्पेस ब्लैक में ग्राहकों को मिलेगा.

वही शाओमी फोन की कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी+ 64 जीबी की कीमत 14 हजार 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ शुरू हो रहा है. वही 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 15 हजार 999 है जबकि टॉप -ऑफ-द-लाइन 8जीबी + 128जीबी फोन की कीमत 17 हजार 999 रुपये है. दूसरी तरफ Redmi Note 8 के 4 जीबी + 64जीबी वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. जबकि 6जीबी + 128जीबी फोन ग्राहकों को 12,999 रुपये में मिलेगा.