Xiaomi New Phone: शाओमी लेकर आ रहा है 108 मेगा पिक्सल कैमरे वाला फोन
Xiaomi (Photo Credits-Twitter)

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी (Xiaomi) एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा और यह कम्पनी द्वारा लॉन्च किए गए सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक होगा. जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी दो फोन्स पर काम कर रहा है और इनका कोड नाम गाउगिन (Gauguin) और गाउगिन प्रो (Gauguin Pro) रखा गया है.

प्रो मॉडल में 108 मेगापिक्सल का सेंसर होगा और पेस मॉडल में 64 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. दोनों फोंस को रेडमी सब ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा. ये फोन कब लॉन्च होंगे, इस सम्बंध में हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह भी पढ़े: शाओमी ने भारत में रेडमी 9i स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत और उसके फीचर्स

शाओमी अपने मी 10 पर 108 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा दे रहा है जबकि सैमसंग ने एस20 अल्ट्रा और नोट 20 लॉन्च किए हैं. इसी तरह मोटोरोला ने एजप्लस लॉन्च किया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा है.