Google Layoffs: गूगल फिर से करेगा छंटनी? CEO Sundar Pichai ने दिए संकेत, अब तक 12 हजार कर्मचारियों की गई नौकरी
Google (Photo: PTI)

Google Layoffs 2023: आर्थिक मंदी के चलते आईटी कंपनियों में छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है.  हाल ही में मेटा में छंटनी भी हुई थी, वहीं अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या गूगल में भी नौकरियों में कटौती होगी. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं.

बता दें कि Google ने जनवरी में 12 हजार कर्मचारियों की कटौती की थी. कंपनी ने उस समय कहा था कि यह कटौती कंपनी के मुनाफे ने के लिए की गई है. सुंदर पिचाई ने वॉल स्ट्रीट जर्नल' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, अभी हमारे पास जो मौका है, हम उस पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत जरूरी है. यह अब हमारे लिए प्राथमिकता का विषय है. TCS Placements: टीसीएस का बड़ा ऐलान, 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करेगी कंपनी

सीईओ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि हम यह देख रहे हैं कि एफ्फिसेंसी बढ़ाने के लिए हम क्या कर सकते हैं. हम काम पर ज्यादा ध्यान देते हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि अभी काफी काम बाकी है. Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने संकेत दिया कि छंटनी का एक और दौर हो सकता है.

पिचाई ने डब्ल्यूएसजे साक्षात्कार के दौरान विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की, जिसमें Google की कृत्रिम बुद्धि (एआई) चैटबॉट बार्ड, जीमेल और Google डॉक्स में नई वर्कस्पेस सुविधाएं और अन्य शामिल हैं.