WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसके दुनियाभर में दो बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. केवल भारत में ही इसके 500 मिलियन यूजर्स हैं. अब WhatsApp कुछ यूजर्स के लिए रिमाइंडर दिया गया है. 24 अक्टूबर के बाद WhatsApp कई डिवाइस पर काम करना बंद कर सकता है. Screenshot Block: सावधान! अब WhatsApp पर नहीं ले पाएंगे फोटो-वीडियो का स्क्रीनशॉट.
अगर आप पुराने Android स्मार्टफोन या iPhone का उपयोग कर रहे हैं, तो आप WhatsApp के जरिए अपने दोस्तों और फैमिली से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे. दरअसल कुछ मोबाइल फोन्स में दिवाली के बाद से WhatsApp नहीं चलेगा.
WhatsApp एंड्रॉइड और आईओएस के कुछ वर्जन्स में दिवाली बाद काम करना बंद कर देगा. WhatsApp iOS 10, iOS 11, iPhone 5 और iPhone 5C पर सपोर्ट नहीं करने वाला है. हालांकि, इसे अपडेट करके ऐप का यूज किया जा सकता है. ताजा अपडेट के अनुसार, iOS 10 और iOS 11 डिवाइस पर चलने वाले iPhone 24 अक्टूबर से WhatsApp को सपोर्ट करना बंद कर देंगे.
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने iPhone यूजर्स को सूचित किया है कि ऐप अब iOS या iOS 11 पर नहीं चलेगा. इसे जारी रखने के लिए यूजर्स को अपना आईओएस अपडेट करना होगा. आईफोन यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए आईओएस 12 या नए ओएस की जरूरत होगी. WhatsApp का उपयोग जारी रखने के लिए आईओएस के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें. यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप चलाने के लिए एंड्रॉइड 4.1 या उसके बाद के वर्जन की जरूरत होगी.