Twitter पर काफी समय से एडिट फीचर को लेकर बात चल रही है, लेकिन अभी तक यह फीचर नहीं दिया गया है. हालांकि, अब WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को यह सुविधा देने वाला है. WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लेकर आता रहता है. एक बार फिर WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर रोल आउट करने जा रहा है. WhatsApp यूजर्स इस खबर को पढ़कर बेहद खुश हो जाएंगे क्योंकि उन्हें अब WhatsApp पर एडिट फीचर मिलने वाला है. जल्द ही Whatsapp Group को चुपचाप एग्जिट कर सकेंगे यूजर.
ताजा अपडेट के मुताबिक WhatsApp यूजर्स अब भेजे हुए मैसेज को एडिट कर पाएंगे. WhatsApp अब यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद एडिट करने का मौका देगा. जानकारी के मुताबिक WhatsApp ने कई साल पहले इस फीचर पर काम करना शुरू किया था. अब जल्द ही इस फीचर को लॉन्च किया जा सकता है.
WhatsApp पर फिलहाल एडिट फीचर नहीं है. फिलहाल यूजर्स सिर्फ मैसेज डिलीट कर सकते हैं. यूजर्स को एडिट का विकल्प आता है तो यूजर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा. इसके बाद यूजर्स मैसेज डिलीट की जगह पर उन्हें एडिट कर पाएंगे.
Wabetainfo ने उस एडिट फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसे अभी डेवलप किया जा रहा है. इसके अनुसार, जब आप किसी को मैसेज भेज देते हैं तो आपको एडिट का बटन दिखाई देता है. मैसेज को कॉपी और फॉरवर्ड करने के विकल्प जहां दिए गए होते हैं वहां पर आपको एडिट का विकल्प दिखाई देगा. एडिट विल्कल्प आपको मैसेज को भेजने के बाद भी इसे एडिट करने की सुविधा देगा.
Wabetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि जो एडिट बटन दिया जा रहा है उसमें कितनी देर कि टाइम विंडो होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस बारे में जल्द नई जानकारी सामने आने की उम्मीद है. एंड्रॉइड के लिए WhatsApp बीटा पर फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp iOS और डेस्कटॉप के लिए WhatsApp बीटा में एक ही फीचर लाने पर काम कर रहा है. फिलहाल ये फीचर अंदर डेवलपमेंट है और जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है.