WhatsApp New Update: ग्रुप एडमिन को मिलेगा अब ज्यादा पॉवर, फालतू मैसेज पर ऐसे लगा सकते हैं लगाम
व्हाट्सएप (Photo Credit : pixabay)

22 दिसंंबर : WhatsApp एक नए फीचर (Feature) की टेस्टिंग कर रहा है जो ग्रुप (Group Admin) एडमिन को ज्यादा कंट्रोल देगा.  XDA डेवलपर्स के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नई सुविधा का परीक्षण कर रहा है जो एडमिन को ग्रुप में सभी के लिए मैसेज को हटाने की अनुमति देगा. यानि कि अगर आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप के मॉडरेटर हैं, तो आप ग्रुप के सदस्य द्वारा भेजे गए फालतू मैसेज को  डिलीट कर सकते हैं.

WhatsApp की ये सर्विस ग्रुप एडमिन को स्पैम और गलत जानकारी को कंट्रोल करने में मदद करेगी.  XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एडमिन के मैसेज डिलीट करने पर दूसरे मेंबर्स को एक नोटिस दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा, “This was removed by an admin”. हालांकि यह व्यवस्था तभी काम करेगी जब ग्रुप में केवल एक ही एडमिन हो.

यह भी पढ़े:  WhatsApp पर जल्द शुरू होगा Cryptocurrency से लेनदेन, यहां टेस्टिंग जारी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सएप का यह अपडेट फिलहालअभी टेस्टिंग फेज में हैं.  यूजर्स को इसका फायदा कब से मिलेगा यह अभी साफ नहीं है. हमेशा की तरह, यह फीचर पहले व्हाट्सएप बीटा पर रिलीज होगा.