WhatsApp, Facebook and Instagram Down: भारत समेत कई देशों में आधे घंटे से ज्यादा देर डाउन रहे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूजर्स रहे परेशान
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (Photo Credits: Pixabay)

WhatsApp, Facebook and Instagram Down: भारत और दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम आधे घंटे से ज्यादा देर तक डाउन रहा. इसे लेकर दुनियाभर के यूजर्स परेशान रहे और ट्विटर (Twitter) पर इस संबंध में अपनी बात कहने लगे. टॉप चैटिंग एप व्हाट्सएप पर यूजर्स एक-दूसरे को मैसेज न भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे. वहीं, फेसबुक यूजर्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कई यूजर्स की फीड अपडेट नहीं हो रही थी तो कई लोग फेसबुक मैंसेजर (Facebook Messenger) से मैसेज नहीं भेज पा रहे थे. फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो और वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम की न्यूज फीड भी रिफ्रेश नहीं हो रही थी.

उधर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर डाउन होने के बाद यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे. यूजर्स अपनी शिकायत वहां बता रहे थे. इसके साथ ही साथ मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे थे. यह भी पढ़ें- Instagram Lite : धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी चला सकेंगे इंस्टाग्राम, जानिए और क्या-क्या फायदे होंगे.

ANI का ट्वीट-

फिर से बहाल हुईं व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं-

उधर, खबर लिखे जाने तक व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने के बाद इन कंपनियों की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि फेसबुक के इन सभी एप्स में समस्या भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे से शुरू हुई थी जो करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक बरकरार रही. हालांकि कुछ समय बाद प्राप्त हुई ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं.