Twitter Down Due To Internal Systems: दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर तकनीकी कारणों से एक बार फिर डाउन हो गया है. जिस वजह से ट्विटर यूजर्स को प्लेटफार्म पर लाग इन करने समेत कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ने दावा किया है कि ट्विटर कुछ समय में नार्मल हो जाएगा, जबकि कंपनी ने किसी भी तरह के सिक्योरिटी ब्रीच (Security Breach) से इनकार किया है. Twitter Down! ट्विटर हुआ डाउन, सोशल नेटवर्किंग साइट पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
फेसबुक के स्वामित्व वाले ट्विटर ने एक बयान में बताया कि ट्विटर कई लोगों के लिए डाउन हो गया है. सोशल नेटवर्किंग कंपनी इस परेशानी को दूर करने और सभी के लिए ट्विटर पहले जैसा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं. आंतरिक सिस्टम से कुछ परेशानी होने के चलते ट्विटर डाउन हुआ है. हालाँकि इसके पीछे सुरक्षा भंग या हैक होने का कोई सबूत नहीं मिला है.
Twitter has been down for many of you and we’re working to get it back up and running for everyone. We had some trouble with our internal systems and don’t have any evidence of a security breach or hack: Twitter Support pic.twitter.com/IAifUpVRVN
— ANI (@ANI) October 16, 2020
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने बताया है कि ट्विटर डाउन होने से 55,000 से अधिक यूजर्स को परेशानी हुई है. उधर, ट्विटर डाउन होने से यूजर्स बेहद खफा हो गए है. हालांकि अब कई यूजर्स का ट्विटर फिर से सुचारू हो गया है.
उल्लेखनीय है कि करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय में दूसरी बार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (Micro Blogging Site) ट्विटर की सेवा में व्यवधान का सामना करना पड़ा है. जुलाई महीने में ट्विटर की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी हुयी थी, जहां हैकर्स ने ट्विटर के आंतरिक सिस्टम को एक्सेस करके प्लेटफ़ॉर्म के कुछ शीर्ष यूजर्स का अकाउंट हाईजैक कर लिया था, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) और रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) भी शामिल थे. सभी से हैकर्स ने डिजिटल मुद्रा की डिमांड की थी.