Twitter डील हो सकती है फेल! एलन मस्क ने दी चेतावनी, स्पैम और फर्जी अकाउंट का डेटा न मिलने से है नाराज
एलन मस्क की ट्विटर अधिग्रहण डील अटकी (Photo Credits: Wikimedia Commons, Pixabay)

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने चेतावनी दी है कि अगर ट्विटर (Twitter) अपने स्पैम और फर्जी अकाउंट का डेटा देने में विफल होता है, तो वे सोशल मीडिया नेटवर्क के अधिग्रहण के सौदे से दूर जा सकते है. हाल ही में मस्क ने प्लेटफॉर्म पर फर्जी और स्पैम अकाउंट की संख्या की शिकायत करते हुए 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर डील को रोक दिया. स्पेसएक्स सेक्स स्कैंडल की कहानी ट्विटर अधिग्रहण में 'हस्तक्षेप' करने के लिए थी: मस्क

उद्योगपति एलन मस्क ने हाल में कहा था कि ट्विटर को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी सार्वजनिक रूप से इस बात के सबूत नहीं दिखाती है कि उसके मंच पर फर्जी या स्पैम खाते पांच प्रतिशत से कम हैं. ट्विटर फिलहाल कहता है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5 फीसदी अकाउंट फर्जी हो सकते हैं.

लंबे समय से ट्विटर के साथ रहे जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने ट्विटर के निदेशक मंडल से बीते महीने इस्तीफा दे दिया था. टेस्ला के सीईओ मस्क फर्जी/स्पैम खातों की वास्तविक संख्या को प्रकट करने के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से लड़ रहे हैं. डोर्सी ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ दिया था और भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को कमान सौंपी थी.

ट्विटर के शेयरधारकों की बीते महीने हुई नियमित बैठक में टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के इस कंपनी को खरीदने के 44 अरब डॉलर के सौदे को लेकर मतदान नहीं हुआ था. ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पराग अग्रवाल ने बैठक शुरू होने पर कहा था कि ट्विटर को खरीदने के प्रस्ताव संबंधी सवालों के जवाब अधिकारी नहीं देंगे.

ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक होने के नाते मस्क भी इस बैठक में आ सकते थे लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए. यह भी नहीं बताया गया कि सौदे को लेकर शेयरधारक मतदान कब करेंगे.