Twitter Accounts Hacked: हैकिंग पर ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी बोले- हम खुद हैरान, बिटक्वाइन स्कैम से यूजर्स को हुआ काफी नुकसान
ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. आज के इस दौर में सोशल मीडिया का चलन बड़ी तेजी से बड़ा है तो दूसरी तरफ इसके जरिए धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter Accounts Hacked) के लिए बुधवार का दिन बेहद ही खराब रहा. इस दिन को ट्विट्टर कभी याद नहीं करना चाहेगा. बराक ओबामा (Barack Obama) से लेकर बिल गेट्स (Bill Gates) तक विश्व के कई नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया. जिसके चलते कुछ घंटों तक ट्विटर ने बड़ा फैसला लेते हुए ब्लू टिक वाले सभी अकाउंट को बंद करने का फैसला किया. हैकर्स ने हर किसी के अकाउंट से एक ही ट्वीट किया है कि आप बिटक्वाइन के जरिए पैसा ट्रांसफर करिए और हम डबल करके वापस देंगे. हैकिंग को लेकर अब ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने प्रतिक्रिया दी है.

जैक ने कहा ट्विटर के लिए यह कठिन समय है. हम खुद हैरान हैं कि ये सब हुआ. हम जांच कर रहे हैं. साथ ही हमें जैसे ही पता चलेगा हम सब बतायेंगे कि आखिर यह सब हुआ कैसे है. ट्विटर के सीईओ ने कहा कि हैकिंग को रोकने की कोशिश की गई. इसके चलते हमने काफी अकाउंट्स को बंद कर दिया था, हालांकि अब अकाउंट दोबारा शुरू किये जा चुके हैं. इस हैकिंग के पीछे कौन था इसकी जांच हो रही है. यह भी पढ़ें-Twitter Down! ट्विटर भारत, UK, Japan और Canada में हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि यह कोई पहला मौका नहीं है कब ट्विटर में हैकिंग का मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं. लेकिन उस दौरान किसी नामी प्रसिद्ध शख्स का ही अकाउंट टारगेट किया जाता रहा है. लेकिन इस बार नामी हस्तियों को टारगेट कर यूजर्स के साथ धोखाधड़ी की गई है. ट्विटर के जरिए बिटक्वाइन मांगने का यह पहला मामला है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुपये और डॉलर की तरह अब बिटक्वाइन हैं. यह एक डिजिटल करेंसी है. इसलिए यह डिजिटिल बैंक में रखी जाती है. वैसे इसे फिलहाल कुछ ही देशों में लागू किया गया है. बिटक्वाइन की कीमत हर जगह काफी ज्यादा है.