Raksha Bandhan Gifts 2021: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए ये गैजेट्स है बेस्ट, मिल रहा बंपर डिस्काउंट
(Photo Credits: unsplash.com)

Raksha Bandhan Gifts 2021: राखी का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में कई ऑनलाइन दिग्गज कम्पनियों ने राखी गिफ्ट्स के लिए कई ऑफर शुरू किये हैं. अमेज़न ने भी राखी स्टोर को रक्षा बंधन त्योहार से ठीक पहले लॉन्च किया गया है. भाई-बहनों को गिफ्ट देने के लिए स्टोर को विशेष रूप से प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत सीरिज के साथ तैयार किया गया है. गैजेट्स सेगमेंट के प्रोडक्ट्स में स्मार्टफोन, टीवी, एक्सेसरीज आदि शामिल हैं. ई-कॉमर्स साइट ने OnePlus Nord CE 5G और Redmi Note 10 Pro Max पर डील्स पेश की हैं. यहां तक कि OnePlus Buds Z TWS ईयरबड्स भी ऑफर्स में लिस्टेड हैं. अन्य प्रोडक्ट्स जैसे इको डॉट (third generation) और फायर टीवी स्टिक (third generation) भी ऑफर में लिस्टेड हैं. यह भी पढ़ें: रेडमीबुक ने पेश किया लैपटॉप, स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों और बेसिक कर्मचारियों के लिए बेहद उपयोगी

Redmi Note 10 Pro Max (ग्लेशियल ब्लू, 6GB + 128GB) एचडीएफसी बैंक कार्ड पर इंस्टेंट 1,500 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. 13,700 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट है और नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध हैं. Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 19,999. रुपये से शुरू होती है.

OnePlus Nord CE 5G (चारकोल इंक, 6GB + 128GB) एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 1,000 की छूट पर उपलब्ध है. वनप्लस हैंडसेट के लिए भी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के समान एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन उपलब्ध हैं. OnePlus Nord CE 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है.

टेलीविज़न पर 40 प्रतिशत तक की छूट है और अमेज़न ने OnePlus Buds Z को एक आदर्श उपहार विकल्प के रूप में सूचीबद्ध किया है. TWS ईयरबड्स की कीमत रु 2,999 और इंडसइंड बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट के साथ उपलब्ध हैं. फायर टीवी स्टिक (third generation), 2021 मॉडल) भी है जिस पर 900 कूपन ऑफर है. इसकी कीमत 3,999 है और यह नो-कॉस्ट ईएमआई में भी उपलब्ध है.