Google आज उत्तरी गोलार्ध में स्प्रिंग 2021 (Spring Season) की शुरुआत का जश्न शानदार डूडल बनाकर मना रहा है. उत्तरी गोलार्ध में वसंत ऋतू की शुरुरात 20 मार्च से शुरू होकर 21 जून को खत्म होती है. गूगल आज रंग बिरंगे फूलों वाला डूडल बनाकर वसंत ऋतू की शुरुआत को सेलिब्रेट कर रहा है. इसमें एक एनिमेटेड पशु सेई दिखाया गया है, जो एक हेजहोग (Hedgehog) यानी जंगली चूहा जैसा दिखता है. वह वसंत में निकलता दिखाई दे रहा है. उसके ऊपर खिले फूलों का एक गुलदस्ता और इस पर तीन शहद की मक्खियां भिनभिनाती नजर आ रही हैं. वसंत ऋतू के पहले दिन सूरज दक्षिणी से उत्तरी गोलार्ध (northern hemisphere.) में जाने वाले भूमध्य रेखा को पार करेगा.
वसंत विषुव तब होता है जब सूर्य पृथ्वी की भू-मध्य रेखा के मध्य से गुजरता है. जिसके कारण दिन और रात की अवधि समान रहती है. बसंत सर्दियों के बाद और गर्मियों से पहले का मौसम है. इस समय उत्तरी गोलार्ध में पौधे बढ़ते हैं और हर ओर फूल खिले नजर आते हैं. वसंत ऋतू के पहले दिन को स्प्रिंग इक्विनॉक्स (वसंत विषुव ) कहा जाता है. इस दिन रात और दिन की लंबाई बराबर होती है. माना जाता है कि इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. हालांकि भारत में बसंत ऋतु की शुरुआत वसंत पंचमी के दिन से ही हो जाती है, लेकिन दुनिया भर में इसकी शुरुआत आज से मानी जाती है. यह भी पढ़ें: नया साल 2021 Google Doodle: गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल के जरिए किया नए साल 2021 के पहले दिन का स्वागत
हर साल 20 मार्च और 23 सितंबर को दिन-रात बराबर होते हैं और इन्हें वसंत विषुव और शीतकालीन विषुव के रूप में जाना जाता है. भारत और पश्चिम देशों के साहित्य में वसंत ऋतु का विशेष स्थान है.